Header Ads Widget

हिन्दी साहित्य की विभिन्न विधाओं की प्रथम रचना और उनके रचनाकार | Hindi Sahitya ki Pahli Rachnayein

हिन्दी साहित्य की विभिन्न विधाओं की प्रथम रचना और उनके रचनाकार

हिन्दी साहित्य में अनेक विधाएँ हैं, जिनकी शुरुआत किसी न किसी रचना और रचनाकार के माध्यम से हुई। यहाँ हम हिन्दी साहित्य की प्रमुख विधाओं की पहली रचनाओं और उनके रचनाकारों की सूची प्रस्तुत कर रहे हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और साहित्य अध्ययन के लिए अत्यंत उपयोगी है।

क्रमांक विधा रचना रचनाकार
1 खड़ी बोली हिन्दी की प्रथम रचना गोरा - बादल की कथा जटमल
2 हिन्दी का प्रथम नाटक नहुष गोपालचंद्र गिरिधरदास
3 हिन्दी का प्रथम उपन्यास परीक्षा गुरु लाला श्री निवास दास
4 हिन्दी का प्रथम आधुनिक कहानी इंदुमती किशोरी लाल गोस्वामी
5 हिन्दी का प्रथम यात्रावृत सरयू पार की यात्रा भारतेंदु हरिश्चंद्र
6 हिन्दी का प्रथम आधुनिक एकांकी पृथ्वीराज की आंखें डा० रामकुमार वर्मा
7 हिन्दी का प्रथम आत्मकथा अर्द्धकथा बनारसी दास (जैन कवि)
8 हिन्दी का प्रथम रिपोर्ताज लक्ष्मीपुरा डा० शिवदान सिंह चौहान
9 हिन्दी का प्रथम डायरी नरदेव शास्त्री 'वेदतीर्थ' की जेल डायरी नरदेव शास्त्री 'वेदतीर्थ'
10 हिन्दी का प्रथम भेंटवर्त्ता रत्नाकर तथा प्रेमचंद्र बनारसी दास चतुर्वेदी
11 हिन्दी का प्रथम पत्र-संग्रह स्वामी दयानंद से संबद्ध पत्र-संकलन महात्मा मुंशीराम
12 हिन्दी का प्रथम गद्य काव्य साधना राय कृष्ण दास

उपरोक्त सूची हिन्दी साहित्य के प्रारंभिक इतिहास को जानने का माध्यम है। इन रचनाओं ने हिन्दी साहित्य को एक नई दिशा दी और इनके रचनाकारों ने साहित्यिक परंपरा की नींव रखी।

और पढ़ें:

Post a Comment

0 Comments