कक्षा – 10 महत्त्वपूर्ण प्रश्न गणित
1.) रितु धारा के अनुकूल 2 घंटे में 20 किलोमीटर तैर सकती है और धारा के प्रति कुल 2 घंटे में 4 किलोमीटर तैर सकती है उसकी स्थिर जल में तैरने की चाल तथा धारा की चाल ज्ञात कीजिए।
हल:—
माना, स्थिर जल में रितु की चाल= x km/h
और, धारा की चाल=y km/h
तब, धारा के अनुकूल चाल= (x +y)km/h
धारा के प्रतिकूल चाल= (x-y) km/h
प्रश्न अनुसार,
20/x +y = 2
x +y =10 ...............(.2)
तथा
4/x -y =2
x - y= 2.................(1)
समीकरण (2) व (1) को जोड़ने पर;
x - y +x +y =2 +10
2x =12
x = 6
x का मान समीकरण ( 1) में रखने पर;
6 +y = 10
y = 10 - 6
y =4
अतः स्थिर जल में रितु की चाल = 6km/h
और, धारा की चाल = 4km/h
Thanks for watching
0 Comments