(1).प्रगतिवादी युग की दो प्रमुख विशेषताएं बताइए।
प्रगतिवादी युग की दो प्रमुख विशेषताएं हैं
(i) मार्क्सवाद का साहित्य पर प्रभाव
(ii) हिंदी गद्य में सत्यता का चित्रण।
(2). प्रगतिवादी युग के दो प्रमुख रचनाकार के नाम लिखिए ।
प्रगतिवादी युग के दो प्रमुख रचनाकार हैं
(i) डॉक्टर नागेंद्र
(ii)आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(3). शुक्ल युग के दो प्रमुख कहानीकारों के नाम लिखिए ।
शुक्ल युग के दो प्रमुख कहानीकार हैं
(i)प्रेमचंद
(ii)जयशंकर प्रसाद
(4). शुक्लोतर युग के किन्हीं दो प्रमुख हिंदी आलोचकों के नाम लिखिए।
(i) डॉ हजारी प्रसाद द्विवेदी
(ii) डॉ रामस्वरूप चतुर्वेदी ।
(5).छायावादी युग के दो साहित्यकारों के नाम लिखिए ।
छायावादी युग के दो साहित्यकार हैं
(i)महादेवी वर्मा
(ii)जयशंकर प्रसाद
(6). ‘रतीनाथ की चाची’ तथा ‘मैला आंचल’ के साहित्यकारों के नाम लिखिए।
(i) रतीनाथ की चाची (लेखक नागार्जुन )
(ii)मेला आंचल (लेखक फणीश्वर नाथ रेणु)
(7). विषय और शैली के अनुसार निबंध के किन्हीं दो भेदों का नाम उल्लेख लिखिए।
विषय तथा शैली के अनुसार ने बंधुओं को चार भागों में विभाजित किया गया है ,जो निम्नलिखित हैं
(i)विचारात्मक निबंध
(ii) भावात्मक निबंध
(ii) वर्णनात्मक निबंध
(iv) विवरणात्मक निबंध
(8).प्रेमचंद के चार उपन्यासों के नाम लिखो।
(i)कर्मभूमि
(ii)रंगभूमि
(iii) निर्मला
(iv)गोदान
(9). ‘गुनाहों के देवता’ के रचनाकार का नाम लिखिए।
‘गुनाहों के देवता’ के रचनाकार धर्मवीर भारती है।
(10).‘ मेरी कॉलेज डायरी’ के लेखक का नाम लिखिए।
डॉक्टर धीरेंद्र वर्मा
(11). छायावाद की विशेषताएँ लिखिए हैं।
ध्वन्यात्मकता, लाक्षणिकता, सौंदर्य, प्रकृति-विधान तथा उपचार वक्रता के साथ स्वानुभूति की विवृत्ति छायावाद की विशेषताएँ हैं।
Thanks for watching.......
.
Share and comment kare.........
0 Comments