धारा और अनुगमन वेग में सम्बंध:—
माना, PQ एक चालक है जिसकी लंबाई L है
तथा अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A है
तब चालक का आयतन = क्षेत्रफल ×लम्बाई
= AL
यदि चालक प्रतिएकांक क्षेत्रफल पर मुक्त इलेक्ट्रॉन की संख्या n है
तब चालक पर कुल मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या = चालक का आयतन × कुल मुक्त इलेक्ट्रॉन की संख्या
= nAL
यदि प्रत्येक इलेक्ट्रॉन पर आवेश e है तो चालक pQ पर कुल आवेश = ALne
मुक्त इलेक्ट्रॉन का अनुगमन वेग vd है तब आवेश को चालक को पार करने में लगा समय :–
= t = L/vd [ चाल= दुरी/समय]
परिपथ में बहने वाली धारा ;
i = Alne/L/vd [ i = कुल आवेश (q)/t]
= neAvd
यह वेधुत धारा और अनुगमन वेग में सम्बंध है।
धारा घनत्व J = i/A
= neAvd/A = nevd
यह धारा घनत्व तथा अनुगमन वेग में सम्बंध है।

0 Comments