Header Ads Widget

जिंक (Zinc) की परिभाषा, अयस्कों के प्रकार और उपयोग | Zinc Definition, Ores & Uses in Hindi

जिंक (Zinc) की परिभाषा, अयस्क और उपयोग:- 



जिंक की परिभाषा (Definition of Zinc):

जिंक एक धातु तत्व है जो प्रकृति में केवल संयुक्त अवस्था में पाया जाता है। इसका परमाणु क्रमांक 30 होता है और रासायनिक संकेत Zn होता है।

यह मुख्यतः विभिन्न अयस्कों से प्राप्त किया जाता है, जिनका वर्गीकरण उनके रासायनिक स्वरूप के आधार पर किया गया है।

जिंक के अयस्क (Ores of Zinc):

(i) सल्फाइड अयस्क (Sulphide Ores):

  • जिंक ब्लैंड (Zinc Blende) – ZnS (Black Jack)
  • स्फैलेराइट (Sphalerite) – ZnS

(ii) कार्बोनेट अयस्क (Carbonate Ores):

  • कैलेमाइन (Calamine) – ZnCO₃

(iii) ऑक्साइड अयस्क (Oxide Ores):

  • फ्रेंकलिनाइट (Franklinite) – ZnO.Fe₂O₃
  • जिंकाइट (Zincite) – ZnO

जिंक के उपयोग (Uses of Zinc):

जिंक एक उपयोगी धातु है जो विभिन्न औद्योगिक और वैज्ञानिक क्षेत्रों में प्रयुक्त होती है।

  • (1) गैल्वेनिक सेलों में इलेक्ट्रोड बनाने के लिए जिंक प्लेट्स एवं रॉड्स का प्रयोग किया जाता है।
  • (2) मिश्र धातुओं (Alloys) के निर्माण में उपयोग होता है, जैसे पीतल (Brass)।
  • (3) पार्क विधि द्वारा चांदी (Silver) के निष्कर्षण में।
  • (4) लोहे (Iron) को जंग से बचाने के लिए उस पर जिंक की पतली परत चढ़ाई जाती है जिसे गैल्वेनाइजिंग (Galvanizing) कहते हैं।
  • (5) रंजक सामग्री, पेंट, दवाएं और सौंदर्य प्रसाधनों के निर्माण में भी इसका उपयोग होता है।

📢 और रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण नोट्स पाने के लिए हमारे Telegram Group से जुड़ें।

Post a Comment

0 Comments