Header Ads Widget

Some तथा Any के प्रयोग (Uses of Some and Any in Hindi with Examples)

Some तथा Any के प्रयोग (Uses of Some and Any):

Some का प्रयोग Affirmative Sentences में किसी Common Noun से पूर्व अनिश्चित संख्या का बोध कराता है, जबकि Any का प्रयोग इसी प्रकार Negative तथा Interrogative Sentences में होता है; जैसे-

  1. Alan has some friends. (एलेन के कुछ मित्र हैं)
  2. They bought some books. (उन्होंने कुछ पुस्तकें खरीदीं)
  3. Mohan has not any friend. (मोहन का कोई मित्र नहीं है)
  4. Has Saif bought any book? (क्या सैफ ने कोई किताब खरीदी?)

नोट: जब Request या Offer किया जाता है तब Some का प्रयोग Interrogative Sentence में भी हो सकता है।

जैसे: Would you like some tea? (क्या आप कुछ चाय लेंगे?)

➤ संबंधित पोस्ट:

📢 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें हिंदी ग्रामर और अन्य विषयों के नोट्स के लिए।

Post a Comment

0 Comments