निर्गुण भक्तिधारा के ज्ञानमार्गी प्रमुख कवियों और उनकी रचनाओं का उल्लेख कीजिए।
प्रश्न : निर्गुण भक्तिधारा के ज्ञानमार्गी प्रमुख कवियों और उनकी रचनाओं का उल्लेख कीजिए।
उत्तर – निर्गुण भक्तिधारा के प्रमुख कवि एवं उनकी रचनाएँ निम्नलिखित हैं—
नामदेव : नामदेव के पद
कबीर : साखी, सबद (पद), रमैनी
धर्मदास : पदों की रचना
दादूदयाल : हरडेवाणी, अंगबध
सुन्दरदास : सुन्दर-ग्रन्थावली, ‘सुन्दर-विलास’ अथवा सवैया
मलूकदास : रतनखान और ज्ञानबोध
नानक : गुरुग्रंथ साहब
सन्त रैदास : रैदास की बानी
प्राणनाथ : कुलजस
शरीफचरणदास : भक्तिसागर
निर्गुण भक्तिधारा के प्रेममार्गी कवियों एवं उनकी रचनाओं का उल्लेख कीजिए ?
प्रश्न : निर्गुण भक्तिधारा के प्रेममार्गी कवियों एवं उनकी रचनाओं का उल्लेख कीजिए ?
उत्तर – निर्गुण भक्तिधारा के प्रेममार्गी कवियों के नाम एवं उनकी रचनाएँ निम्नांकित हैं —
कुतुबन : मृगावती
मंझन : मधुमालती
उस्मान : चित्रावली
शेखनबी : ज्ञानद्वीपनूर
मुहम्मद : इन्द्रावती
कासिमशाह : हंस – जवाहिर
जायसी : पद्मावत, अखरावट, आखिरी कलाम
0 Comments