Header Ads Widget

रामवृक्ष बेनीपुरी जी का जीवन परिचय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रामवृक्ष बेनीपुरी जी का जीवन परिचय (Rambriksh Benipuri Ka Jivan Parichay) :-


रामवृक्ष बेनीपुरी जी का जन्म सन् 1902 ई० में बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बेनीपुर नामक ग्राम में हुआ था। इनके पिता फूलवन्त सिंह एक साधारण कृषक थे। बचपन में ही इनके माता-पिता का स्वर्गवास हो जाने के कारण इनका लालन-पालन मौसी की देख-रेख में हुआ। मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने से पूर्व ही इनका शिक्षाक्रम टूट गया और सन् 1920 ई० में ये गांधी जी के नेतृत्व में, असहयोग आन्दोलन में सम्मिलित हो गये। बाद में इन्होंने हिन्दी साहित्य सम्मेलन से विशारद की परीक्षा उत्तीर्ण की।  इन्होंने अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन किया और देशवासियों में देशभक्ति की भावना जाग्रत की। 

ये अंग्रेजी शासन के दौरान देशभक्ति की ज्वाला भड़काने के आरोप में अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन किया और देशवासियों में देशभक्ति की भावना जाग्रत की। ये अंग्रेजी शासन के दौरान देशभक्ति की ज्वाला भड़काने के आरोप में अनेक बार जेल गये। श्रीरामचरितमानस के अध्ययन से इनकी रुचि साहित्य-रचना की ओर जाग्रत हुई। राष्ट्रमाता के साथ-साथ इन्होंने माता सरस्वती की भी आराधना की। इन्होंने अधिकांश ग्रन्थों की रचना जेल में रहकर ही की थी। ये आजीवन साहित्य-साधना करते रहे और सन् 1968 ई० में इस नश्वर संसार से अमरलोक के लिए प्रस्थान कर गये।



रामवृक्ष बेनीपुरी का साहित्यिक योगदान :-


बेनीपुरी जी छात्र-जीवन से ही पत्र-पत्रिकाओं में लिखने लगे थे। पत्रकारिता से ही उनकी साहित्य-साधना का प्रारम्भ हुआ। इन्होंने अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन करके पत्रकारिता में विशेष सम्मान प्राप्त किया। इन्हे 'हिन्दी साहित्य सम्मेलन' के संस्थापकों में भी माना जाता है। बेनीपुरी जी ने नाटक, कहानी, उपन्यास, आलोचना, रेखाचित्र, संस्मरण, जीवनी, यात्रावृत्त आदि विभिन्न साहित्यिक विधाओं पर अपनी लेखनी चलाकर हिन्दी साहित्य के भण्डार में विपुल वृद्धि की। नाटकों में इन्होंने अपने युग की झलक देकर अपनी राष्ट्रीय भावना का परिचय दिया है। इनके उपन्यासों और कहानियों में देशभक्ति और लोक-कल्याण की भावना पायी जाती है। बेनीपुरी जी राष्ट्र की आ आकांक्षाओं के अनुरूप साहित्य-सृजन करने वाले उत्कृष्ट कोटि के साहित्यकार थे।



रामवृक्ष बेनीपुरी की रचनाएँ :-


बेनीपुरी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी साहित्यकार थे। इन्होंने  साहित्य की विविध विधाओं में ग्रन्थ-रचना की। इनकी रचनाओं के विवरण स निम्नलिखित है



1). उपन्यास --- 'पतितों के देश में'।

2). कहानी-सयह --- 'चिता के फूल। 

3). नाटक --- 'अम्बपाली' , 'सीता की माँ' , 'रामराज्य'।

4). निबन्ध-संग्रह --- 'गेहूँ और गुलाब' , 'वन्दे वाणी विनायकौ' , 'मशाल'।

5). रेखाचित्र और संस्मरण --- 'माटी की मूरतै' , 'लाल तारा' , 'जंजीरें और दीवारें' , 'मील के पत्थर।

6). पत्र-पत्रिकाएँ --- 'बालक' , 'तरुण भारती' , 'युवक' , 'किसान मित्र' , 'जनता' , 'हिमालय' , 'नयी धारा' , 'चुन्नू-मुन्ने' , 'योगी' आदि।). 

7). यात्रावृत्त --- 'पैरों में पंख बाँधकर' , 'उड़ते चलें'।

8). आलोचना --- 'विद्यापति पदावली' , 'बिहारी-सतसई की सुबोध टीका।

9). जीवनी --- 'महाराणा प्रताप सिंह' , 'कार्ल मार्क्स' , 'जयप्रकाश नारायण'।

Post a Comment

0 Comments