जयप्रकाश भारती जी का जीवन परिचय (Jai Prakash Bharti Ka Jeevan Parichay) :-
युवा पत्रकार, उदीयमान लेखक जयप्रकाश भारती का जन्म सन् 1936 में मेरठ (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। इनके पिता श्री रघुनाथ सहाय एडवोकेट मेरठ के प्रमुख समाजसेवी थे। मेरठ से बी. एस. सी. की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने छात्र जीवन में आपने अनेक समाजसेवी संस्थाओं में भाग लेना प्रारम्भ कर दिया मेरठ में साक्षरता प्रसार के कार्य में आपका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
आपने वर्षों तक नि: शुल्क प्रौढ़ रात्रि पाठशाला का संचालन किया। आपने 'सम्पादन कला विशारद' करके 'दैनिक प्रताप' (मेरठ) तथा 'नवभारत टाइम्स' (दिल्ली) में पत्रकारिता का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया साक्षरता निकेतन (लखनऊ) में नवसाक्षर साहित्य के लेखन का आपने विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया।
आपने हिन्दी पत्रकारिता जगत मैं वैज्ञानिक साहित्य का निर्माण किया जो युवकों को प्रेरणास्पद है। आप अनेक वर्षों तक 'साप्ताहिक हिन्दुस्तान' के सह-सम्पादक रहे। आप काफी समय तक प्रसिद्ध बाल-पत्रिका के सम्पादक भी रहे। 5 फरवरी, 2005 ई. को इनका निधन हो गया।
जय प्रकाश भारती का साहित्यिक परिचय :-
जयप्रकाश भारती युवा पत्रकार, वैज्ञानिक साहित्य के प्रणेता, किशोर साहित्य सृष्टा और उदीयमान लेखक के रूप में हमारे समक्ष आते हैं। हिन्दी की साहित्यिक शैली में वैज्ञानिक निबन्ध प्रस्तुत करने में आपको विशेष सफलता और ख्याति मिली है। इस दृष्टि से हिन्दी साहित्य में आपका विशिष्ट स्थान है।
0 Comments