प्रोटॉन न्यूट्रॉन परिकल्पना:–
(i) प्रोटॉन न्यूट्रॉन परिकल्पना के अनुसार किसी भी परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन उपस्थित होते हैं प्रोटॉन का द्रव्यमान लगभग न्यूट्रॉन के धर्म मान के बराबर होता है
(ii) न्यूट्रॉन विद्युत रूप से उदासीन होता है।
(iii) इलेक्ट्रॉन नाभि के चारो और वृत्तीय कक्षाओं में चक्कर लगाते हैं जिन्हें संयुक्त रूप से न्यूक्लिया कहते हैं
(iv) प्रोटॉन न्यूट्रॉन परिकल्पना के अनुसार कोई दोष ना होने के कारण मान लिया गया है
0 Comments