ओम का नियम (Ohm's Law):–
ओम के नियम के अनुसार, किसी धातु के तार में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा (I), उस तार के सिरों के मध्य उत्पन्न विद्युत विभवान्तर (V) के अनुक्रमानुपाती होती है जबकि तार का ताप निश्चित हो।
।।om ka niyam।।
दूसरे शब्दों में, जब किसी चालक का ताप तथा अन्य भौतिक अवस्थाएँ (जैसे-लम्बाई, क्षेत्रफल, आदि) नहीं बदलती, तो उसके सिरों पर लगाए गए विभवान्तर व उसमें बहने वाली धारा का अनुपात नियत रहता है।
V ∝ I
V / I = R (नियतांक)
अथवा
V = IR
जहाँ,
V = विद्युत विभवान्तर,
I= तार में प्रवाहित विद्युत धारा
R = अनुक्रमानुपाती नियतांक
R को चालक का विद्युत प्रतिरोध कहते हैं जिसका मान चालक के पदार्थ, ताप, क्षेत्रफल, आदि पर निर्भर करता है।
।।om ka niyam।।
ओम के नियम का सत्यापन(Verification of Ohm's Law):-
ओम का नियम केवल धात्विक चालकों और मिश्र धातु के चालकों के लिए ही लागू होता है। यदि परिपथ में लगाए गए विभवान्तर (V) व धारा (I) के मध्य एक ग्राफ खींचे, तो एक सरल रेखा प्राप्त होनी चाहिए।
इसको सत्यापित करने हेतु एक बैटरी, अमीटर, धारा नियन्त्रक तथा प्रतिरोध तार को परिपथ आरेख के अनुसार श्रेणीक्रम में जोड़ते हैं तथा प्रतिरोध तार के सिरों के मध्य एक वोल्टमीटर लगाते हैं।
परिपथ में कुंजी (K) लगाते ही धारा प्रवाहित होती है। धारा (I) का मान अमीटर (A) से तथा प्रतिरोध के सिरों का विभवान्तर (V) वोल्टमीटर से पढ़ते हैं। यदि धारा नियन्त्रक द्वारा धारा के मान को बढ़ाया जाता है, तो वोल्टमीटर का पाठ्यांक भी बढ़ जाता है। धारा के प्रत्येक मान के लिए वोल्टमीटर के पाठ्यांकको ग्राफ मे निरूपित करने पर एक सीधी रेखा प्राप्त होती हैं अर्थात् V तथा I का अनुपात प्रत्येक बार समान आता है।
विद्युत प्रतिरोध (Electric Resistance):-
किसी चालक का वह गुण, जिसके कारण वह उसमें प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा के प्रवाह का विरोध करता है, चालक का विद्युत प्रतिरोध कहलाता है। इसे R से प्रदर्शित करते हैं।
यदि किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर V वोल्ट हो तथा चालक में प्रवाहित धारा I ऐम्पियर हो, तो चालक का प्रतिरोध
R = V / I
यह एक अदिश राशि है। इसका मात्रक वोल्ट/ऐम्पियर अथवा ओम होता है।
यदि किसी चालक में 1 ऐम्पियर विद्युत धारा प्रवाहित हो तथा चालक के दोन सिरों के बीच विद्युत विभवान्तर 1 वोल्ट हो तब उसका विद्युत प्रतिरोध 1 ओम होता है।
बहुत बड़े प्रतिरोध को मेगाओम (Mega ohm) में तथा बहुत छोटे प्रतिरोध को माइक्रोओ (Micro-ohm) में व्यक्त किया जाता है।
1 मेगाओम = 10⁶ ओम
1 माइक्रोओम = 10-⁶ ओम
om ka niyam
om ka niyam kya hai
om ka niyam likhiye
om ka niyam in hindi
0 Comments