ऐम्पियर का तैरने का नियम( Ampere's Swimming Rule):–
इस नियम के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति तार में प्रवाहित धारा की दिशा में इस प्रकार तैर रहा हो कि उसका मुँह चुम्बकीय सुई की ओर है, तो सुई का उत्तर ध्रुव उसके बाएँ हाथ की ओर घूम जाएगा।
इस नियम की सहायता से यदि विद्युत धारा की दिशा ज्ञात है, तो चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात कर सकते हैं।
0 Comments