दाएं हाथ के अंगूठे का नियम (right hand thumb rule):–
इस नियम के अनुसार यदि दाएं हाथ में एक सीधे धारावाहिक चालक को इस प्रकार पकड़े कि अंगुलियों तार पर लिपटी हों व अंगूठा धारा की दिशा में हो, तो लिपटी अँगुलियों की दिशा की बल रेखाओं की दिशा को प्रदर्शित करेगी।
0 Comments