Header Ads Widget

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल के टाप टेन में 179 और इंटरमीडिएट में 253 छात्र-छात्राएं, प्रियांशी हाईस्कूल व शुभ इंटर टापर

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल के टाप टेन में 179 और इंटरमीडिएट में 253 छात्र-छात्राएं


प्रियांशी हाईस्कूल व शुभ इंटर टापर 




राज्य ब्यूरो, प्रयागराजः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा- 2023 का परिणाम मंगलवार को बोर्ड मुख्यालय में घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद की प्रियांशी सोनी और इंटरमीडिएट में महोबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी के शुभ चपरा ने टाप किया है। प्रियांशी को 98.33 प्रतिशत (590/600) तथा शुभ को 97.80 प्रतिशत (489/500) अंक मिले हैं।



सौ वर्ष के बोर्ड के इतिहास में पहली बार इतना जल्दी परिणाम घोषित किए गए हैं। टाप-10 की सूची में छात्र-छात्राओं की संख्या को लेकर भी रिकार्ड है। हाईस्कूल में 179 विद्यार्थियों ने टाप-10 सूची में जगह बनाई, जबकि इंटरमीडिएट की टाप-10 सूची में 253 छात्र-छात्राएं हैं। में उत्तीर्ण प्रतिशत 89.78 तथा इंटरमीडिएट में 75:52 है। परिणाम यूपी बोर्ड मुख्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं सभापति डा. महेन्द्र देव एवं बोर्ड सचिव डा. दिव्यकांत शुक्ल ने घोषित किया। बताया कि हाईस्कूल में बालक वर्ग का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 तथा बालिकाओं का 93.34 है। इंटरमीडिएट में बालिकाएं 83 प्रतिशत और बालक 69.34 प्रतिशत सफल हैं। हाईस्कूल में कानपुर देहात के आर्य भट्ट विद्या मंदिर हाईस्कूल मंगलपुर के कुशाग्र पाण्डेय तथा अयोध्या के कैनोसा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज की मिश्कात नूर ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 97.67 प्रतिशत अंक हासिल कर मथुरा के बीकेजीएस इंटर कालेज परखम के कृष्ण झा, पीलीभीत के एसवीएम इंटर कालेज बीसलपुर के अर्पित गंगवार एवं सुलतानपुर के राज मांटेसरी इंटर कालेज सेमरी की श्रेयांशी सिंह रहीं। इंटरमीडिएट में दूसरा स्थान पीलीभीत के एसवीएम इंटर कालेज बीसलपुर के सौरभ गंगवार और इटावा के सीएचएस सिंह इंटर कालेज जसवंतनगर की अनामिका ने 97.20 प्रतिशत अंक पाकर पाया। इंटरमीडिएट में तीसरे स्थान पर 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर फतेहपुर एसबीएम इंटर कालेज रघुवंशपुरम के प्रियांशु उपाध्याय, फतेहपुर के ही एसएसआइसी मुस्तफापुर हुसेनगंज की खुशी एवं सिद्धार्थनगर के एसपीआर इंटर कालेज बांसी की सुप्रिया रहीं।


Post a Comment

0 Comments