1.दो अंको की संख्या के अंकों का योग 9 है इस संख्या का 9 गुना, संख्या के अंको को पलटने से बनी संख्या का 2 गुना है वह संख्या ज्ञात कीजिए?
माना ईकाई अकं = x
तथा दहाई अकं = y
संख्या = 10y +x
प्रश्नुसार , अंकों का योग = 9
x+y = 9 ..................(I)
अंको को पलटने पर, ईकाई अकं = y
तथा दहाई अकं = x
नई संख्या = 10x + y
प्रश्नुसार,
9(x+10y) = 2(10x+y)
9x + 90y = 20x+2y
9x - 20x = 2y - 90y
-
-11x = -88 y
x = 8y
x = 8y का मान समी ( i )में रखने पर
8y + y = 9
9y = 9
y = 1
y = 1 का मान समी ( i ) में रखने पर
1+y = 9
y = 9-1
y = 8
अतः संख्या 10y +x = 10×1 + 8 = 18
2. यदि हम अशं में 1 जोड़ दे तथा हर में से 1 घटा दे, तो भिन्न 1 में बदल जाती है। यदि हर में 1 जोड़ दे ,तो यह 1/2 हो जाती है वह क्या है।
माना भिन्न = x/y
प्रश्नुसार ,
x+1/y-1 =1
x+1 = y-1
x-y = -1-1
x-y = -2 .................(i)
तथा,
x/y+1 = 1/2
2x = y+1
2x-y = 1 ..................(ii)
समी (ii) में से समी (i) घटाने पर ,
2x-y-(x-y) =1-(-2)
2x-y-x+y =1+2
x. = 3
x का मान समी (i )में रखने पर ,
3-y = -2
-y = -2-3
-y = -5
y = 5
अतः भिन्न 3/5
3. 5 वर्ष पहले नूरी की आयु सोनु की आयु की 3 गुनी थी। 10 वर्ष पश्चात नूरी की आयु सोनू की आयु की 2 गुनी हो जाएगी ।नूरी और सोनू की वर्तमान आयु कितनी है?
माना नूरी की वर्तमान आयु = x वर्ष
तथा सोनु की वर्तमान आयु = y वर्ष
पाँच वर्ष पहले सोनु की आयु = (y-5)
पाँच वर्ष पहले नूरी की आयु = (x-5)
प्रश्नुसार,
(x-5) = 3(y-5)
x-5 = 3y-15
x-3y = -15 +5
x-3y = -10 ................(i)
दस वर्ष पश्चात नूरी की आयु = (x+10)
" " " " " " " " " सोनू की आयु = (y+10)
प्रश्नुसार,
(x+10) = 2(y+10)
x+10 = 2y+20
x-26 = 10 .....................(ii)
समी(ii)से समी (i ) को घटाने पर ,
x-2y-(x-3y) = 10-(-10)
x-2y-x+3y = 10+10
y = 20
y =20 समी (ii) में रखने पर
x-2×20 = 10
x -40 = 10
x = 50
अतः नूरी की वर्तमान आयु = 50 वर्ष
तथा सोनु की वर्तमान आयु = 20 वर्ष
Thanks for watching.....
.
Share and comment kare......
0 Comments