Header Ads Widget

UPTET 2025 Breaking: अब B.Ed अभ्यर्थियों की Entry बैन, जानें नई पात्रता

UPTET 2025 Breaking: अब B.Ed अभ्यर्थियों की Entry बैन, जानें नई पात्रता



UPTET 2025 Breaking: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2025) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार B.Ed अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Paper 1) में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।

UPTET 2025 की परीक्षा तिथि

  • पहला पेपर: 29 जनवरी 2025
  • लाखों उम्मीदवार वर्षों से परीक्षा का इंतज़ार कर रहे थे।

B.Ed अभ्यर्थियों की Entry बैन

पहली बार ऐसा हुआ है कि B.Ed डिग्रीधारी उम्मीदवार अब UPTET (Paper 1) में शामिल नहीं हो पाएंगे। अब केवल D.El.Ed, B.El.Ed या समकक्ष प्रशिक्षण वाले उम्मीदवार ही प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा दे सकेंगे।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि B.Ed अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकते। इसके बाद अब UPTET 2025 में Paper 1 से B.Ed वालों को बाहर कर दिया गया है।

नई पात्रता नियम (Paper 1 के लिए)

  • पात्र: केवल D.El.Ed / B.El.Ed / समकक्ष प्रशिक्षण
  • अभ्यर्थी बाहर: B.Ed डिग्रीधारी
  • Paper 2 (Upper Primary): B.Ed अभ्यर्थी अभी भी शामिल हो सकते हैं।

इस बदलाव का असर

इस फैसले से लाखों B.Ed छात्रों को बड़ा झटका लगा है जबकि D.El.Ed और B.El.Ed छात्रों के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि अब प्रतियोगिता का दायरा उनके लिए आसान होगा।

Post a Comment

0 Comments