Header Ads Widget

Class 10 maths chapter 3

1.) एक छात्रावास के मासिक ब्यय का एक भाग नियत है तथा शेष इस पर निर्भर करता है कि छात्र ने कितने दिन भोजन लिया है जब एक विद्यार्थी A को, जो 20 दिन भोजन करता है ₹1000 छात्रावास के ब्यय के लिए अदा करने पड़ते हैं जबकि एक विद्यार्थी B को ,जो 26 दिन भोजन करता है छात्रावास के ब्यय करने के लिए 1180₹ अदा करने पड़ते हैं नियत ब्यय और प्रतिदिन के भोजन का मूल्य ज्ञात कीजिए।





हल:—




    माना, छात्रावास का नियत मासिक शुल्क= x ₹




 तथा प्रतिदिन के भोजन का शुल्क = y₹




 छात्र A के लिए,




 x + 20y = 1000 ................(1)




छात्र B के लिए,




 x + 26y = 1180 .............(2)




समीकरण (2) में से (1) को घटाने पर;




x +26 y - ( x+ 20y) = 1180 - 1000




x + 20y - x - 20y = 180




      6y = 180




       y = 30




y = 30 समीकरण (1) में रखने पर;




x + 20×30 = 1000




  x + 600 = 1000




    x = 1000 - 600




        x = 400




छात्रावास नियत ( मासिक) शुल्क = 600




 प्रतिदिन भोजन के लिए शुल्क= 30

























Thanks for watching.........
























Share and comment kare........




Post a Comment

0 Comments