Is, Am, Are का प्रयोग :–
जिस वाक्य में subject कुछ नहीं करता है केवल subject के बारे में कुछ कहा जाता है उस Sentence में IS , AM , ARE का प्रयोग होता है यानी काम करने वाला के बारे में कुछ कहा जाता है उस तरह का sentence में IS , AM , ARE का प्रयोग होता है जैसे - राम एक डॉक्टर है इस Sentence में राम कुछ कर नहीं रह है राम के प्रोफेसन के बारे में कहा जा रहा है की राम क्या करता है न की राम क्या कर रहा है ।
AM का प्रयोग :–
I के साथ AM का प्रयोग होता है यानी मैं जब बात करने वाला अपने बारे में कुछ कह रहा है तब उस तरह के सेंटेंस में आई के साथ AM का प्रयोग होगा " यानि First Person "
Example :–
1. मैं राम हूं
I am ram
2. मैं एक इंजीनियर हूं
I am an engineer
3. मैं एक डॉक्टर हूं
I am a doctor
ARE का प्रयोग : –
You (तुम) , We ( हम ) ,They (वे) के साथ ARE का प्रयोग होता है जब किसी Sentence में एक से अधिक लोगो के बारे में बात हो। "You (तुम) जब बात कहने वाला किसी दूसरे के बारे में कुछ कह रहा है" " यानि Second Person"
Example :–
1. तुम पागल हो
you are mad
2. हम पागल हैं
We are crazy
3. वे सिंगर है
They are singer
Is का प्रयोग : —
He ( वह ) , She ( वह ) , It (ये) के साथ IS का प्रयोग होता है या Sentence में किसी तीसरे एक Subject के बारे में कुछ कहा जा रहा है तब IS का प्रयोग होता है । " यानि Third Person"
Example :
1. यह किताब है
This is book
2. वह गीता है
She is Gita
3. यह किताब है
This is book
कुछ उद्धरण के साथ Sentence को समझते है।
Sub + Is /Am/Are + Object ( Complement )
1. मेरा भाई इंजीनियर है
My brother is an engineer.
2. तुम खूबसूरत हो
You are beautiful.
3. मेरी बहन डॉक्टर है
My sister is a doctor.
0 Comments