Header Ads Widget

धारावाहिक चालक के कारण उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र या बायो सेवर्ट नियम

 धारावाहिक चालक के कारण उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र या बायो सेवर्ट नियम:–




बायो और सेवर्ट ने विभिन्न धारावाहिक चालकों द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्रों का अध्यन करने के लिए अनेक प्रयोग के आधार पर उन्हें बताया कि किसी धारावाही चालक के लघु अवयव ∆l के कारण बिंदु p पर चुंबकीय क्षेत्र निम्नलिखित बातों पर निर्भर करता है ।

‌ 1.यह चालक में प्रवाहित धारा i के अनुक्रमानुपाती होता है। (1)
‌ 
2.यह चालक के अवयव की लंबाई ∆l के अनुक्रमानुपाती होता है। (2)

‌ 3.अवयव की लंबाई तथा बिंदु p से मिलाने वाली रेखा के बीच के कोण के जया के अनुक्रमानुपाती होता है। (3)

‌ 4.यह बिंदु p की अवयव से दूरी r के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है (4)
 


 समीकरण 1,2,3 और 4 को मिलाने पर,

चुम्बकीय क्षेत्र B= 4π×10-⁷i∆lsinथीटा/ r²

Post a Comment

0 Comments