Header Ads Widget

Class 12 physics important questions

 Class 12 physics important questions:–

1. प्रारंम्भिक अवधारणा के अनुसार अम्लों को किस प्रकार परिभाषित किया गया था?


उत्तर प्रारम्भिक अवधारणा के अनुसार ये पदार्थ जिनका स्वाद खट्टा होता है तथा जो नीले लिटमस को लाल कर देते हैं. अम्ल कहलाते है।


2. आयनन क्या है? यह ताप तथा विलयन की सान्द्रता से किस प्रकार प्रभावित होता है?


(UP 2013)


उत्तर आयनन किसी विद्युत अपघट्य पदार्थ को जल अथवा किसी अन्य उपयुक्त विलायक में विलेय करने पर वह धनावेशित तथा ऋणावेशित कणों (क्रमशः धनायन तथा ऋणायन) में विभाजित हो जाता है, इस घटना को आयनन कहते हैं।। ताप बढ़ाने पर आयनन की दर बढ़ती है जबकि विलयन के सान्द्र में वृद्धि के साथ यह घटती है।


3. अम्ल तथा क्षार की आधुनिक अवधारणा स्पष्ट कीजिए।


अथवा


(UP 2014)


अम्ल तथा भस्म की आधुनिक अवधारणा दीजिए। एक प्रबल अम्ल तथा एक दुर्बल भस्म का नाम भी लिखिए।


(UP 2012)


उत्तर अम्ल आधुनिक अवधारणा के अनुसार, वे पदार्थ जो जलीय विलयन में वियोजित होकर केवल हाइड्रोजन आयन (H+) देते हैं तथा हाइड्रोजन आयन के अतिरिक्त कोई अन्य घनावन नहीं देते, अम्ल कहलाते हैं।


उदाहरण— Hcl (aq) -------› H^+ + cl-


क्षार वे रासायनिक पदार्थ, जो आयनन के पश्चात् जल में दियोजित होकर आणावेशित आयनों के रूप में केवल हाइड्रॉक्साइड आयन (OH) देते हैं, सारक या भस्म कहलाते हैं। 


उदाहरण- NaOH(aq)-----------› Na^+ + OH-


प्रबल अम्ल - HCL, H२SO4, HNO3, दुर्बल भरम- NH4OH



4. 'संयुग्मी युग्म' किसे कहते हैं तथा इस युग्म के अम्ल तथा क्षार में कितने प्रोटॉनों का अन्तर होता है?


उत्तर अम्ल तथा क्षार जिनमें केवल एक प्रोटॉन (H+) का अन्तर होता है. "संयुग्मी युग्म' कहलाते हैं। संयुग्मी युग्म के अम्ल तथा क्षार में एक प्रोटोन (H+) का अन्तर होता है।


5. लुईस की अम्ल-क्षार अवधारणा के अनुसार अम्ल को परिभाषित कीजिए।


उत्तर लुईस अवधारणा के अनुसार, अम्ल वे पदार्थ होते हैं जो एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म को ग्रहण करते हैं। उदाहरण - BF3, AICI3, Ag+, आदि।


6. आसवित जल विद्युत का चालक क्यों नहीं होता, जबकि वर्षा का जल होता है?


उत्तर क्योंकि आसवित जल में कोई आयन उपस्थित नहीं होत जबकि वर्षा के जल में वायुमण्डल में उपस्थित अशुद्धियों जैसे CO२, SO२, NO२, आदि के घुलने के कारण मुक्त आयन उपस्थित होते हैं।


7. अम्ल का जलीय विलयन विद्युत का चालन क्यों करता है?


उत्तर अम्ल को जल में मिलाने पर यह आयनीकृत हो जाता है। जब इस विलयन में विद्युतधारा प्रवाहित की जाती है, तो इसमें उपस्थित आपन ही विद्युत का चालन करते हैं।


8. जल का आयनिक गुणनफल क्या है? 25°C पर इसका मान लिखिए।


अथवा 


जल का आयनिक गुणनफल क्या है? स्पष्ट कीजिए।


(UP 2014, 11)


उत्तर जल का आयनिक गुणनफल यह स्थिर ताप पर, जल में उपस्थित हाइड्रोजन आयनों के सान्द्रण [H+] तथा हाइड्रॉक्साइड आयनों के सान्द्र [OH-] के गुणनफल के बराबर होता है। इसे Kw से प्रदर्शित करते हैं अर्थात् Kw = [H+] [OH-] 


25°C पर जल के आयनिक गुणनफल का मान लगभग 1x10- ¹⁴ होता है।


9. PH की परिभाषा दीजिए। इसका हाइड्रोजन आयन [H+] सान्द्रण से क्या सम्बन्ध है?

(UP 2014, 11)



उत्तर किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन सान्द्रण के ऋणात्मक लघुगणक (Logarithm को pH कहते हैं।


PH = — log↓10 [H+] = log10 × 1/[H+]


10. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा ऐसीटिक अम्ल की समान सान्द्रताओं वाले विलयनों में से


(i) किसमें हाइड्रोजन आयन सान्द्रण अधिक होता है?
(ii) किसका pH मान अधिक होता है?

प्रत्येक का कारण भी स्पष्ट कीजिए।


उत्तर 

(i) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का, क्योंकि प्रबल अम्ल होने के कारण यह पूर्णतया आयनित होकर अधिक हाइड्रोजन आयन देता है।


(ii) ऐसीटिक अम्ल का, क्योंकि PH हाइड्रोजन आयन सान्द्रण का ऋणात्मक लधुगणक होती है तथा ऐसीटिक अम्ल दुर्बल अम्ल होने के कारण विलयन में कम आयनित होकर कम (H+) देता है।


11. अम्ल तथा क्षार में अंतर स्पष्ट कीजिए।


अम्ल क्षारक
अम्लों का स्वाद खट्टा होता है। क्षारकों का स्वाद कड़वा होता है।
ये नीले लिटमस को लाल कर देता हैं। ये लाल लिटमस को नीला कर देता हैं।
इनकी प्रकृति संक्षारक होती है अर्थात् इनके सम्पर्क में, लकड़ी, कपड़ा त्वचा , आदि आने पर नष्ट हो जाता है। इनकी प्रकृति भी संक्षारक होती है परन्तु ये प्रबल अम्लों की अपेक्षा कम संक्षारक होती है।
जब ये क्षारों के साथ क्रिया करते हैं, तो अम्लीय गुण विलुप्त हो जाता है। जब ये अम्लों के साथ क्रिया करते हैं तो क्षारीय गुण विलुप्त हो जाता है।
ये जल में विलेय होकर H+ आयन देतें है। उदाहरण— HCl, H२ So4 आदि। ये जल में विलेय होकर OH– आयन देते हैं उदाहरण— koH , NaOH, आदि।



Post a Comment

0 Comments