विधुत धारा:—
आवेश के प्रवाह को ही विद्युत धारा कहते हैं। इसे i से प्रदर्शित करते हैं। इसका मात्रक कुलाम/सेकेंड या एम्पियर होता है।
विधुत धारा i = q/t, कुलाम/सेकंड या एम्पियर
नोट:—
- 1 इलेक्ट्रान पर 1.6 × 10–¹⁹ कुलाम आवेश होता है।
तथा
- 1 कुलाम आवेश में 6.25 ×10¹⁸ इलेक्ट्रान होता है।
धारा घनत्व:—
किसी चालक के प्रति एकांक अनुप्रस्थ प्रति छेद क्षेत्रफल से अभिलंबवत गुजरने वाली धारा को धारा घनत्व कहते हैं इसे j से प्रदर्शित करते हैं इसका मात्रक एम्पियर/मीटर ² होता है।
धारा घनत्व j = i/A , एम्पियर/मीटर²
विधुत चालन :—
आवेशित कणों का एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानांतरण विद्युत चालन कहलाता है तथा यह गतिमान आवेशित कण आवेश वाहक कहलाते हैं।
माध्य मुक्त पथ:—
किसी मुक्त इलेक्ट्रॉन द्वारा दो क्रमागत टक्करो के बीच चली गई दूरी को उसका माध्य मुक्त पथ कहते हैं। इसे ✓ (लेम्डा) से प्रदर्शित करते हैं।
इसका मान 10–⁹ मीटर की कोटि का होता है।
श्रांतिकाल:—
किसी मुक्त इलेक्ट्रॉन द्वारा दो क्रमागत टक्करों के बीच के समय अंतराल को श्रांतिकाल कहते हैं।
इसे टाऊ से प्रदर्शित करते हैं। तथा इसका मान लगभग 10–⁴ सेकेंड की कोटि का होता है।
विद्युत प्रतिरोध :—
किसी चालक के सिरों के बीच लगाया गया विभवांतर तथा उस में बहने वाली धारा का अनुपात को प्रतिरोध कहलाता हैं। इसे R से प्रदर्शित करते हैं तथा इसका मात्रक बोल्ट/एम्पियर या Ω (ओम) होता है।
विधुत प्रतिरोध R = V/i, Ω
विधुत चालक्ता :—
वेधुत प्रतिरोध के व्युत्क्रम को विद्युत चालक्ता कहते हैं। इसे G से प्रदर्शित करते हैं।
इसका मात्रक Ω–¹ होता है
विधुत चालक्ता G =1/R
R = i/V , Ω–¹
विशिष्ट प्रतिरोध:–
किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता तथा धारा घनत्व j के अनुपात को चालक का विशिष्ट प्रतिरोध कहते हैं इसे ( रो)ρ से प्रदर्शित करते हैं।
इसका मात्रक Ω(ओम)—M(मीटर ) होता है।
विशिष्ट चालक्ता ρ = E/j ,Ω–M
माना किसी चालक की लंबाई L तथा क्षेत्रफल A है तथा इसके शेरों के बीच विभवांतर V लगाने पर इसमें प्रवाहित धारा i है।
{विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E = V/L}
{धारा घनत्व j = i/A}
(रो) ρ = V/L/i/A
= V/i × A/L
= RA/L
विशिष्ट चालक्ता:—
विशिष्ट प्रतिरोध के व्युत्क्रम को विशिष्ट चालक्ता कहते हैं।
इसे σ से प्रदर्शित करते हैं। इसका मात्रक (Ω–M)–¹या साइमन/मीटर या महो/मीटर होता है।
विशिष्ट चालक्ता σ = 1/ρ
= 1/RA/L
= L /RA, (Ω–मीटर)–¹
विशिष्ट चालक्ता σ तथा धारा घनत्व j में संबंध:—
विशिष्ट चालक्ता ρ = E/j
= σ /1 = j/E
धारा घनत्व j = σ × E
Next topic in next Post
Click here 👇👇
ओम का नियम (pending)
Thanks for watching............
Share and comment kare........
।।
1 Comments
Thanks
ReplyDelete