कोलराउस का नियम :–
इस नियम के अनुसार अनंत तनुता पर जब वियोजन पूर्ण होता है तो विद्युत अपघट्य की तुल्यांकी चालकता में प्रत्येक आयन अपना निश्चित योगदान देता है ।
अथवा
किसी विद्युत अपघट्य की मोलर चालकता अनंत तनुता पर धनायन तथा ऋणायनो के चालकताओ के योग के बराबर होती है।
कोलराउश के नियम के अनुप्रयोग :–
(i) दुर्बल विद्युत अपघटन की अनंत तनुता पर मोलर चालकता का निर्धारण ।
(ii) एसिटिक एसिड की अनंत तनुता पर मोलर चालकता का निर्धारण हाइड्रोक्लोरिक एसिड, CH3COONa तथा सोडियम क्लोराइड की सहायता से की जा सकती है।
0 Comments