Header Ads Widget

जैनेन्द्र कुमार का जीवन परिचय तथा उनकी रचनाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैनेन्द्र कुमार का जीवन परिचय :-

जैनेन्‍द्र कुमार बहुमुखी प्रतिभा के साहित्‍यकार हैं। इन्‍होंने उपन्‍यास, कहानी, निबन्‍ध तथा संस्‍मरण आदि अनके गद्य विधाओं पर लेखनी चलाई है। इनका जन्‍म 2 जनवरी 1905 ई. को अलीगढ़ जनपद के कौडि़यागंज नामक कस्‍बे में हुआ था।


इनके पिता का नाम श्री प्‍यारलाल और माता का नाम श्रीमती रमादेवी था। इनका बचपन का नाम आनन्‍दीलाल था, लेकिन इन्‍होंने अपना नाम बदलकर जैनेन्‍द्र कुमार रख ल‍ि‍या थ्‍‍ाा। हिस्‍तानापुर के जैन गुरुकुल ‘ऋषिबह्मचर्याश्रम’ में इनकी प्रारम्भिक शिक्षा हुई।


फिर इन्‍होंने पंजाब से हाई स्‍कूल और वाराणसी के सेण्‍ट्रल हिन्‍दू स्‍कूल से इण्‍टरमीडिएट की परीक्षाऍं उत्तीर्ण की तथा उच्‍च शिक्षा हेतु बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय में प्रवेश लिया। लेकिन सन् 1921 ई. के असहयोग आन्‍दोलन में भाग लेने के कारण इनकी शिक्षा का क्रम मध्‍य में ही टूट गया।


इन्‍होंने स्‍वाध्‍याय से ही हिन्‍दी का गहन एवं विस्‍मृत ज्ञान प्राप्‍त किया। आन्‍दोलनों में भाग लेने के कारण वे कई बार कारागार भी गये। सन् 1928-29 ई. से इन्‍होंने साहित्‍य-क्षेत्र में कार्य प्रारम्‍भ किया। 24 दिसम्‍बर 1988 ई. को इनका देहावसान हो गया।


जैनेन्द्र कुमार की कृतियॉं:-


इनकी पहली कहानी ‘खेल’ सन् 1928 ई. में ‘विशाल भारत’ में छपी थी। इनके प्रथम उपन्‍यास ‘परख’ पर साहित्‍य अकादमी का पुरस्‍कार प्रदान किया गया था। इन्‍होंने अपनी रचनाओं में कला, दर्शन, मानेविज्ञान, समाज, राष्‍ट्र, मानवता आदि विषयों पर लेखनी चलाई है। इनके अनेक निबन्‍ध-संग्रह भी प्रकाशित हुए है।

इनके निबन्‍ध चिन्‍तनप्रधान एवं विचारप्रधान है।


जैनेन्‍द्र जी की प्रमुख कृतियॉं है।


कहानी-संग्रह- फॉंसी, एकरात, पालेब, स्‍पर्धा, वातायन, नीलम देश की राजकन्‍या, धुवयात्रा, दो चिडि़यॉं, जयसन्धि(इनकी कहानियॉं ‘जैनेन्‍द्र की कहानियॉं’ नाम से दस भागों में संकृहीत हैं)

उपन्‍यास- सुनीता, त्‍यागपत्र, कल्‍याणी, परख, तपोभूमि, जयवर्द्धन, विवर्त, सुखदा, 

मुक्तिबोधनिबन्‍ध-संग्रह- प्रस्‍‍तुत प्रश्‍न, पूर्वोदय, साजित्‍य का श्रेय और प्रेय, जड़ की बात, मन्‍थन, गॉंधी-नीति, काम, प्रेम, और परिवार, सोच-विचार, 

विचार-वल्‍लरीसंस्‍मरण- येऔर वे अनुवाद–  मन्‍दाकिनी, पाप और प्रकाश(नाटक), प्रेम में भगवान(कहानी-संग्रह)

सम्‍पादन- सूक्ति सचयन

Post a Comment

0 Comments