ChatGPT का नया Writing Feature लॉन्च:-
OpenAI ने अपने ChatGPT टूल में नया Writing Feature जोड़ा है। यह खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स, ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर्स के लिए बनाया गया है।
नए Writing Feature की खासियत
- ब्लॉग और आर्टिकल लिखने के लिए प्रीमियम क्वालिटी कंटेंट।
- टोन बदलने और सजेशन लेने का विकल्प।
- कंटेंट को SEO Friendly बनाने की सुविधा।
किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?
स्टूडेंट्स, ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटिंग करने वालों के लिए यह फीचर बेहद उपयोगी होगा। अब कंटेंट लिखना और भी आसान और तेज़ होगा।
0 Comments